सनातन द्वारा निर्मित श्रीकृष्ण का सात्विक चित्र
पूर्णावतार भगवान श्रीकृष्ण की श्रेष्ठता का वर्णन करना, उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना हम जैसे सामान्य व्यक्तियों के लिए असंभव है । श्रीकृष्णजी का जन्म हुआ भाद्रपद कृष्ण अष्टमी (10.08.2012) पर । इस दिन श्रीकृष्णजी की तत्त्व तरंगें पृथ्वी पर अधिक मात्रामें आकृष्ट होती हैं । इस तत्त्व का अधिक लाभ हम वैसे प्राप्त कर सकते हैं !
महाभारत एवं भागवत अनुसार ईसा पूर्व ३१८५ वर्ष में, श्रावण कृष्ण अष्टमी की मध्यरात्र भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ । विक्रम संवत के अनुसार यह तिथि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को आती है । इस दिन श्रीकृष्ण तत्त्व वातावरण में अन्य दिनों की तुलना में एक सहस्र गुना अधिक मात्रा में कार्यरत रहता है । इन दिनों वृंदावन में दोलोत्सव होता है ।
श्रीकृष्णजन्माष्टमी व्रत
यह व्रत श्रावण कृष्ण अष्टमी को किया जाता है और दूसरे दिन अर्थात् श्रावण कृष्ण नवमीके दिन पारण कर व्रत की समाप्ति होती है । यह व्रत सर्वमान्य है । इस व्रत का फल है, पापनाश, सौख्यवृद्धि, संतति-संपत्ति और वैकुंठप्राप्ति ।
श्री कृष्ण की पूजा कैसे करें ?
भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मध्यरात्रि में हुआ, इसलिए स्नान कर पूजा भी उसी समय अर्थात् निशिथकाल में की जाती है । पूजा करते समय श्रीकृष्ण को अनामिका से गंध (चंदन) लगाकर तुलसी और कृष्णकमल चढाएं । चंदन, केवडा, चमेली, चंपा, जाही अथवा खस, इनमें से एक सुगंध की २ उदबत्तियों से आरती उतारें । इसके पश्चात् तीन अथवा तीनकी गुनामें परिक्रमाएं लगाएं ।
भगवान श्रीकृष्णजी के पूजन में कृष्ण-कमल एवं तुलसी के उपयोग का कारण
कृष्णकमल एवं तुलसीमें श्रीकृष्णजीके महालोक तक के पवित्र आकृष्ट कर उन्हें प्रक्षेपित करनेकी क्षमता होती है । इसीलिए श्रीकृष्णजी को कृष्ण कमल के फूल एवं तुलसी अर्पित करने से श्रीकृष्णजी की प्रतिमा में विद्यमान चैतन्य का लाभ पूजक को शीघ्र प्राप्त होता है । श्रीकृष्णजी को फूल तीन अथवा तीन गुना संख्या में तथा दीर्घवृत्ताकार अर्थात् एलिप्टिकल आकार में चढाने से उन फूलों की ओर कृष्णतत्त्व शीघ्र आकृष्ट होता है ।
No comments:
Post a Comment