सांसद डॉ। वीरेंद्र कुमार एवं श्री हरिशंकर खटीक, मंत्री आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण (म.प्र. सरकार) का श्री गणेश आई टी सी में आगमन हुआ. समिति के सचिव डॉ. राकेश मिश्र ने आत्मीय स्वागत किया. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री गणेश प्रसाद मिश्र ने संस्था की संचिप्त जानकारी दी. संस्था के अधीक्षक श्री डी. आर. पाठक ने मंत्री महोदय को बताया कि एन. सी. वी.टी., भारत सरकार द्वारा इसे तीन unit की मान्यता दी गयी है. दो वर्षीय इलेक्ट्रीसियन कोर्स में ६३ प्रशिक्षनार्थी कि क्षमता है. सभी आधुनिक क्षमताओ से युक्त वर्कशॉप, ट्रेनर, निजी क्षेत्र में सागर संभाग का एकमात्र आई.टी. सी. है. श्री हरी शंकर खटीक जो स्वयं इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है, उन्होंने संस्था की मुक्त कंठ से प्रशंषा की. सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार ने संचालक मंडल एवं अध्यक्ष श्री गणेश प्रसाद मिश्र जी का आभार व्यक्त किया की बुंदेलखंड में इस प्रकार का संस्थान स्थापित करके स्थानीय छात्रो के लिए अवसर जाग्रत किये.
No comments:
Post a Comment