मान्यवर
“चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रमी सम्वत २०६८ की हार्दिक शुभकामनाये….”
इसवी सन् १ जनवरी से, आर्थिक वर्ष १ अप्रैल से, हिंदू वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से, व्यापारी वर्ष कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा से, शैक्षणिक वर्ष जून से आरंभ होता है । सौर वर्ष, चंद्र वर्ष व सौर-चांद्र वर्ष (लूनी सोलर), इन वर्षोंके भी अलग-अलग वर्षारंभ है । वर्ष बारह महीनोंका ही क्यों होना चाहिए? इसका उत्तर वेदों में है । वेद अति प्राचीन वाङ्मय है, इसमें कोई मतभेद नहीं। `द्वादश मासै: संवत्सर:।' ऐसा वेदवचन है । वेदों ने कहा, इसलिए वह जगत्मान्य हुआ । इन सर्व वर्षारंभों में से अधिक योग्य प्रारंभ दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा है । १ जनवरी को वर्षारंभ करने का कोई कारण नहीं है । किसी ने निश्चित किया और वह आरंभ हो गया । इसके विपरीत, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर वर्षारंभ करनेके नैसर्गिक, ऐतिहासिक, आध्यात्मिक कारण हैं ।
• नैसर्गिक: संवत्सरके आसपास पेडों में कोपल उग आते हैं, पेड-पौधे हरे-ताजे दिखाई देते हैं।
• ऐतिहासिक: इस दिन रामने वाली का वध किया। शकों ने प्राचीनकाल में शकद्वीप पर रहने वाली एक जाति हूणों को (एक खानाबदोश जमात । ईसा पूर्व दूसरी शताब्दी में चीन के आसपास इनका मूल निवास स्थान था) पराजित कर विजय प्राप्त की ।
• आध्यात्मिक :
• सृष्टि की निर्मिति: ब्रह्मदेव ने इस दिन सृष्टि का निर्माण किया अर्थात् यहीं से सत्ययुग का आरंभ हुआ। इसी कारण इस दिन वर्षारंभ किया जाता है ।
• प्रांतानुसार उत्सव मनानेकी पद्धति: संवत्सरारंभ महाराष्ट्र में गुढी पाडवा के रूपमें मनाया जाता है। आंध्रमें उसे युगादि (तेलगू नव वर्ष) कहते हैं । दक्षिण भारत में शालिवाहन शक इस दिनसे प्रारंभ होता है।
• साढे तीन मुहूर्तों में एक: संवत्सरारंभ, अक्षय तृतीया व दशहरा, प्रत्येक का एक व कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा का आधा, ऐसे साढे तीन मुहूर्त हैं। इन साढे तीन मुहूर्तों की विशेषता यह है, कि अन्य दिनों शुभ कार्य हेतु मुहूर्त देखना पडता है; परंतु इन चार दिनों का प्रत्येक क्षण शुभ मुहूर्त ही होता है ।
हमारे शुभचिन्तक द्वारा प्रेषत पंचाग ग्रहण करे एवम भारत के गॊरव शाली अतीत को याद करते हुये, यह वर्ष आपको परिवार सहित सुख, शांति प्रदान करें
डां. राकेश मिश्र
(सचिव)
“चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रमी सम्वत २०६८ की हार्दिक शुभकामनाये….”
इसवी सन् १ जनवरी से, आर्थिक वर्ष १ अप्रैल से, हिंदू वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से, व्यापारी वर्ष कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा से, शैक्षणिक वर्ष जून से आरंभ होता है । सौर वर्ष, चंद्र वर्ष व सौर-चांद्र वर्ष (लूनी सोलर), इन वर्षोंके भी अलग-अलग वर्षारंभ है । वर्ष बारह महीनोंका ही क्यों होना चाहिए? इसका उत्तर वेदों में है । वेद अति प्राचीन वाङ्मय है, इसमें कोई मतभेद नहीं। `द्वादश मासै: संवत्सर:।' ऐसा वेदवचन है । वेदों ने कहा, इसलिए वह जगत्मान्य हुआ । इन सर्व वर्षारंभों में से अधिक योग्य प्रारंभ दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा है । १ जनवरी को वर्षारंभ करने का कोई कारण नहीं है । किसी ने निश्चित किया और वह आरंभ हो गया । इसके विपरीत, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर वर्षारंभ करनेके नैसर्गिक, ऐतिहासिक, आध्यात्मिक कारण हैं ।
• नैसर्गिक: संवत्सरके आसपास पेडों में कोपल उग आते हैं, पेड-पौधे हरे-ताजे दिखाई देते हैं।
• ऐतिहासिक: इस दिन रामने वाली का वध किया। शकों ने प्राचीनकाल में शकद्वीप पर रहने वाली एक जाति हूणों को (एक खानाबदोश जमात । ईसा पूर्व दूसरी शताब्दी में चीन के आसपास इनका मूल निवास स्थान था) पराजित कर विजय प्राप्त की ।
• आध्यात्मिक :
• सृष्टि की निर्मिति: ब्रह्मदेव ने इस दिन सृष्टि का निर्माण किया अर्थात् यहीं से सत्ययुग का आरंभ हुआ। इसी कारण इस दिन वर्षारंभ किया जाता है ।
• प्रांतानुसार उत्सव मनानेकी पद्धति: संवत्सरारंभ महाराष्ट्र में गुढी पाडवा के रूपमें मनाया जाता है। आंध्रमें उसे युगादि (तेलगू नव वर्ष) कहते हैं । दक्षिण भारत में शालिवाहन शक इस दिनसे प्रारंभ होता है।
• साढे तीन मुहूर्तों में एक: संवत्सरारंभ, अक्षय तृतीया व दशहरा, प्रत्येक का एक व कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा का आधा, ऐसे साढे तीन मुहूर्त हैं। इन साढे तीन मुहूर्तों की विशेषता यह है, कि अन्य दिनों शुभ कार्य हेतु मुहूर्त देखना पडता है; परंतु इन चार दिनों का प्रत्येक क्षण शुभ मुहूर्त ही होता है ।
हमारे शुभचिन्तक द्वारा प्रेषत पंचाग ग्रहण करे एवम भारत के गॊरव शाली अतीत को याद करते हुये, यह वर्ष आपको परिवार सहित सुख, शांति प्रदान करें
डां. राकेश मिश्र
(सचिव)
No comments:
Post a Comment