संस्था का दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ करते हुए .
मान. लक्ष्मीकांत शर्मा, मंत्री म.प्र. शासन (खनिज, जनसंपर्क एवं संस्कृति विभाग ) के कर कमलो से श्री गणेश औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ हुआ। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री गणेश प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षतामें आयोजित समारोह में दीप प्रज्वलन करते हुए मान. संस्कृति मंत्री जी ने बुंदेलखंड के इस प्रथम संस्थान की स्थापना हेतु संचालक मंडल को बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा की यह प्रशिक्षण केन्द्र युवाओ को रोजगार दिलाने में सफल होगा। संस्था के सचिव डॉ राकेश मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संस्था के उद्येश्यों पर प्रकाश डालते हुए अधीक्षक श्री डी. आर.पाठक ने विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सांसद डॉ रामकृष्ण कुसमारिया जी ने आशीर्वचन दिया। म.प्र. शासन के ग्रह एवं परिवहन मंत्री श्री रामदयाल अहिरवार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अनेक गणमान्य नागरिक, प्राचार्य, शिक्षक छात्र एवं अभिवावक भी बड़ी संख्या में मोजूद रहे।
No comments:
Post a Comment